एक लाख साठ हजार पौधों की होगी रोपाई
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर रेंज अंतर्गत पौध रोपण के लिये तैयार पौधों को नर्सरी से प्लान्टेशन सिप्ट कराने के लिये वन कर्मी युद्धस्तर पर जुट गये है वन क्षेत्रीय अधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन ने बताया कि विभागीय एक लाख साठ हजार पौधों की रोपाई के लिये ट्रेक्टर के माध्यम से पौधों को जंगलो के प्लान्टेशन में सिप्ट पौधों को किया जा रहा है जबकि ग्रामीणों को लगभग तीन लाख पौधे देने है उन्होंने अपील किया कि ग्रामीण पौध रोपण में बडचड कर हिस्सा ले जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे कहा कि एक बृक्ष सौ पुत्र के समान होता है जिस प्रकार बच्चे की तरह पौधों की सेवा की जाती है ठीक उसी प्रकार बृक्षारोपण होने के बाद पौधों की देख रेख जरूरी है इस दौरान वन दरोगा विजेंद्र सिंह,शकील खान,वन रक्षक गोविंद कुमार,विधा पाण्डेय,श्याम लाल आदि मौजूद रहे।