थानाध्यक्ष ने बुलाई नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने रविवार को थाना क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाई थानाध्यक्ष ने प्रधानों का परिचय प्राप्त करने के उपरांत अपील कि की गांव में शांति एवं अमन बनाये रखने में पुलिस की मद्दत करे तथा बरसात के मौषम में बढ़ते भूमि विवाद में निष्पक्षता का परिचय दे उन्होंने कहा कि इन दिनों ग्रामीण अंचलों में धारा20 की भूमि को लेकर अक्सर ग्रामीणों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है ग्रामीण जिसकी लाठी उसकी भैस वाले तर्ज पर मार पीट को आमादा हो जाते है ऐसी दशा में प्रधान निष्पक्ष हो यथा स्थिति बनाये

रखने में पुलिस का सहयोग करें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में कच्ची शराब बनाने वालों को शक्त चेतावनी दी कि वे शराब का कारोबार तत्काल बन्द करे नही तो पुलिस अपने ढंग से कार्यवाही करेगी उन्होंने ग्रामीणों को बैक्सीन के प्रति ब्याप्त भृम का निवारण करने एवं अधिक से अधिक लोगो को टिका करण कराने को कहा साथ ही ग्रामीण प्रधानों से उनके गांव की समस्या की जानकारी ली बैठक में म्योरपुर प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेम चन्द्र यादव,प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,राम नरेश जायसवाल,राम दयाल प्रजापती, दिनेस जायसवाल,अयोध्या यादव ,संत गुप्ता सहित सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Translate »