लौवा नदी डायवर्जन पुल निर्माण में लगेंगे 44 पाइप

समर जायसवाल-

एक हफ्ते में डायवर्जन रोड बनने की संभावना

दुद्धी ।लौवा नदी दुद्धी हाथीनाला नेशनल हाईवे 39 मार्ग पर बने डायवर्जन रूट नदी में आए पानी के तेज रफ्तार बहाव के कारण बह जाने के बाद लौवा नदी में पाइप डालने का कार्य इस समय नदी में पानी कम होने के बाद कार्य में थोड़ी तेजी आने की संभावना व्यक्त की जा रहे हैं ।नेशनल हाईवे अवर अभियंता चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दुद्धी हाथीनाला मार्ग के लौवा नदी पर डायवर्जन रोड बनाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि डायवर्जन रोड का निर्माण कार्य 1 सप्ताह मैं होने की संभावना व्यक्त किया है ।कहा कि अगर नदी में पानी नहीं बढ़ा और बरसात नहीं हुई तो 1 सप्ताह में डायवर्जन रोड तैयार हो जाएगा अगर बरसात हुई और नदी में पानी बढ़ा तो विलंब हो सकता है। अवर अभियंता ने बताया कि लौवा नदी में कुल 44 पाइप नदी के बाढ़ का पानी निकालने के लिए लगाया जाएंगे ।उन्होंने बताया कि नदी के मुख्य पानी बहाव वाले स्थान पर पौने 2 मीटर की चौड़ा पाइप चार लगाए जाएंगे इसके अलावा सवा मीटर के 20 पाइप तथा 1 मीटर के 20 पाइप लगाया जाएंगे कुल 44 पाइपों के सहारे नदी और बाढ़ का पानी निकालने के लिए लगाया जा रहे हैं कहा कि इसके बाद नदी में सभी पाइपों को उसके बाद किनारे लगाए जाएंगे इन सभी पाइपों के जरिए नदी के बाढ़ का पानी प्रवाह होगा नदी के जमीन सतह से 3 मीटर बड़े-बड़े पत्थर डाले गए हैं उसके ऊपर पाइप पानी निकालने के लिए बिछाए जाएंगे डायवर्जन पुल की ऊंचाई भी पिछले डायवर्जन रोड से करीब डेढ़ मीटर ऊंचा होगा उन्होंने बताया कि बरसात और बाढ़ का पानी सभी पाइपों से पर्याप्त मात्रा में निकले इसके लिए कार्यदाई संस्था के द्वारा अलग से कर्मचारी लगाए जाएंगे की नदी का पाइप खरपतवार से कभी जाम ना हो सके ऐसे स्थिति पर हमेशा निगरानी रखी जाएगी ताकि डायवर्जन पुल और सड़क बरसात भर सुरक्षित आवागमन के लिए चल सके उन्होंने बताया कि सब ठीक-ठाक रहा तो 1 हफ्ते के बाद डायवर्जन रोड आम लोगों और भारी वाहनों के लिए इस मार्ग पर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा

Translate »