अबैध बालू भंडारण में नहीं हुआ एफआईआर, खनन बिभाग पर उठ रही उँगली

बीजपुर , सोनभद्र , थाना क्षेत्र के जरहा गाँव टोला पौथीपाथर में स्थानीय नदियों से खनन कर भारी मात्रा में भंडारण किया गया अबैध बालू पुलिस द्वारा जप्त करने के बाद खनन बिभाग की दो सप्ताह बाद भी कोई करवाई न करने से लोगबाग खनन महकमे पर अंगुली उठाने लगे हैं। बताया जाता है कि इलाके में अबैध खनन और भंडारण को लेकर जरहा गाँव के कुछ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर करवाई की माँग की थी बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह मय फोर्स क्षेत्रीय लेखपाल के साथ भंडारण स्थल का मुआयना कर मौके पर बरामद बालू को जप्त कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती की सुपुर्दगी में देते हुए अग्रिम करवाई के लिए उप जिलाधिकारी दुद्धि रमेश कुमार सहित खनन अधिकारी जी के दत्ता को पत्र लिख कर अवगत कराते हुए सम्बन्धितों के विरुद्ध करवाई की संस्तुति की थी। मामले में दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी खनन बिभाग की शिथिलता के कारण बालू माफिया पर करवाई न होने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश ब्याप्त है। जनचर्चा पर गौरकरें तो शनिवार तक बीजपुर थाने में मामले से सम्बंधित एफआईआर न होने के कारण और महकमे में बालू माफिया की पकड़ होने से सम्बन्धित अधिकारी मामले को रफादफा करने के मूंड में हैं। इसबाबत खनन अधिकारी जी के दत्ता से फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्हों ने फोन नही उठाया जिसके कारण उनका पक्ष नही मिल पाया।

Translate »