प्रधान और सचिव के संयुक्त नोटिस को पंचायत मित्र लेने से किया इंकार ।

पुलिस चौकी को सुचित करने के पश्चात पंचायत भवन पर चस्पा किया गया नोटिस।

गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों में तमाम अनियमितता को लेकर मजदूरों के भुगतान से लेकर आवास निर्माण को लेकर भी ग्रामीण महिला पुरुष ब्लाक पर धरना प्रदर्शन के बाद खण्ड विकास अधिकारी समेत परियोजना निदेशक व श्रमायुक्त मनरेगा सोनभद्र को भी प्रार्थनापत्र देकर गत दिनों मांग किया गया था।इसी क्रम में प्रधान और सचिव संयुक्त रूप से नोटिस लेकर शुक्रवार को पंचायत मित्र के घर जाकर नोटिस देना चाहा लेकिन परिजनों व्दारा नोटिस लेने से इंकार कर दिया गया। इसके पश्चात पुलिस चौकी गुरमा को सुचित कर नोटिस को पंचायत भवन मारकुंडी पर चस्पा कर दिया गया।

उक्त सम्बन्ध में ऊधम सिंह प्रधान ने बताया कि जब हम लोग पंचायत मित्र के घर नोटिस देने गये तो उनके परिजनों व्दारा अपमानित किया गया। इसके पश्चात नोटिस को पंचायत भवन पर चस्पा करा दिया गया।और उन्होंने ने कहा कि गरीबों के हक अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

Translate »