अधिवक्ताओं व समाज सेवियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- स्थानीय तहसील परिसर में अधिवक्ताओं व समाज सेवियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। आज के परिवेश में बढ़ते वायु प्रदूषण से दुषित होती हवा गम्भीर बीमारियों का वाहक बन रही है।आक्सीजन व प्रकृति संरक्षण में सहायक पीपल व बरगद का पौध लगाकर वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया गया। जहां एक

तरफ कोरोना काल में बताया गया कि आक्सीजन की कमी से देश जूझ रहा था उसी परिप्रेक्ष्य में आज समाज को आक्सीजन युक्त वृक्षों को रोपित किए जाने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर बचा जा सके। इसी बात से प्रेरित होकर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं व स्थानीय पत्रकारों ने पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया आगे भी पौधरोपण कर पर्यावरण के दुरुस्ती के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण झा,पूर्व अध्यक्ष जय सिंह,आदिनाथ मिश्रा, सचिदानंद चौबे,अनुराग कुमार पाण्डेय, रिंकू मिश्रा,मदन गोपाल सिंह,राजेंद्र कुमार पाठक,राम अनुज धर द्विवेदी,संतोष कुमार मिश्र, इन्द्र देव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »