समर जायसवाल-
दुद्धी-दुद्धी से अमवार जाने वाली सड़क के दुद्धी-खजुरी बार्डर पर नहर किनारे से आयी 11 केवी लाइन से राहगीरों के सर पर खतरा मंडराते रहता है।यदि कभी 11 केवी की तार टूटी तो सीधे सड़क पर गिरेगी जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता है।वर्षो पूर्व अमवार सब स्टेशन से महुली जाने वाली 11 केवी की वायर को खिंचा गया लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोड से विभाग द्वारा कोई भी ठोस कदम नही उठायी गयी और ना ही अभी तक कोई सूध ली गयी।दुद्धी-खजुरी बार्डर के ऊपर से गुजरी 11 केवी के वायर के नीचे गार्डिंग वायर लगाने की मांग राहगिरो ने की है राष्ट्र रक्षा वाहिनी के जिला महामंत्री दीपक गुप्ता ने भविष्य में होने वाले खतरे से सुरक्षित रहने के लिए 11 केवी लाइन के नीचे गार्डिंग वायर लगाने की मांग विद्युत विभाग से की है। विद्युत विभाग के एसडीओ चन्द्रशेखर ने इस बाबत बताया कि मौके का निरीक्षण कराया जाएगा।