पतंजलि योग समिति द्वारा सातवां विश्व योग दिवस मनाया गया

सोनभद्र। जिले में पतंजलि योग समिति द्वारा प्रतिदिन संचालित होंने वाली निःशुल्क योग कक्षाओं में कोरोना नियमो के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सातवां विश्व योग दिवस मनाया गया। इस दौरान सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में नियमित संचालित होने वाली योग कक्षा में प्रमुख योग शिक्षक सुनील श्रीवास्तव ने उपस्थित योग साधको को योगाभ्यास कराया और पतंजलि योग समिति द्वारा निर्धारत प्राणायाम को प्रतिदिन करने से होने वाले लाभ और कोरोना महामारी से बचने के लिए योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला।साथ ही उपस्थिति अतिथियों व पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कोविड 19 के चलते स्वामी रामदेव के निर्देश जिले ने नियमित संचालित होने वाली योग कक्षाओं में ही सातवें विश्व योग दिवस को मनाया जा रहा है। इसके साथ ही पतंजलि योग परिवार के लोग वैक्सिन लगवाने के साथ ही गांवो ने लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक भी कर रहे है।
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए योग सबसे बड़ा हथियार साबित हुआ है , जिसको दुनिया भर में तमाम रिसर्च बताती है कि कोरोना से बचाव के लिए योग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही तनाव घटाने का करता है। आज पूरा विश्व सातवां योग दिवस मना रहा है।

सोनभद्र जिले में पतंजलि योग समिति द्वारा प्रतिदिन संचालित होंने वाली निःशुल्क योग कक्षाओं चोपन , रेणुकूट , ओबरा , शक्तिनगर , दुद्धी , म्योरपुर , खलियारी , घोरावल, वैनी समेत अन्य गांव व कस्बो में सातवें विश्व योग दिवस मनाया गया। इस दौरान सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में नियमित संचालित होने वाली योग कक्षा में प्रमुख योग शिक्षक सुनील श्रीवास्तव ने उपस्थित योग साधको को योगाभ्यास कराया और पतंजलि योग समिति द्वारा निर्धारत प्राणायाम को प्रतिदिन करने से होने वाले लाभ और कोरोना महामारी से बचने के लिए योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
वही पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कोविड 19 के चलते स्वामी रामदेव के निर्देश जिले ने नियमित संचालित होने वाली योग कक्षाओं में ही सातवें विश्व योग दिवस को मनाया जा रहा है। इसके साथ ही पतंजलि योग परिवार के लोग वैक्सिन लगवाने के साथ ही गांवो ने लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक भी कर रहे है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, युवा भारत जिला प्रभारी आशीष पाठक, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव, किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पाण्डेय, सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी,पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक एडवोकेट, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, पूर्व जिला संयोजक बद्री सिंह पटेल, प्रमुख योग शिक्षक पन्नालाल सोनी, विमल कुमार सिंह, बलदाऊ श्रीवास्तव, गोपालदास केसरी, चंद्र बहादुर सिंह, शेषमणि तिवारी, देवेंद्र श्रीवास्तव, अमरेश चंद्र त्रिपाठी, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, पतंजलि योग समिति के नगर प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय, भारत स्वाभिमान के नगर प्रभारी धनंजय कुमार मिश्र, रूप नारायण सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रपाल शुक्ला, डॉक्टर मनोज चौधरी, चंद्रकांत मिश्रा, रवि पांडेय, विवेक पाण्डेय, मुनि महेश शुक्ला, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार पाठक, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, विनोद कुमार मिश्र, हेमेंद्र कुमार दुबे, रामसेवक पाण्डेय, प्रेम प्रकाश शुक्ला, दीपक सोनी, मुकेश सोनी, चिंतामणि, वीरेंद्र कुमार समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।
     

Translate »