गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत

मंदिर पहुंच प्रभारी मंत्री ने हनुमान जी का किया दर्शन

हर-हर महादेव के उद्घोष से गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी अपने दो दिवसीय सोनभद्र भ्रमण के दौरान अचानक भटपुरवा के भवानीगांव स्थित अष्ट सिद्धि संकट मोचन उत्तरामुखी बाल हनुमान जी के

मंदिर पहुंच दर्शन पूजन किया। बताते चलें कि मंदिर परिसर में बीते 15 जून से श्रीराम यज्ञ एवं ‘संकट हरे मिटे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा’ के उच्चारण के साथ हनुमान चालीसा के पाठ का भव्य आयोजन समर्थ गुरु रामदास जी महाराज के सानिध्य में गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे के आयोजकत्व में चल रहे सत्संग में मंत्री सम्मिलित हुए और हनुमान जी सहित सिद्ध संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी से विश्व की

जनता को मुक्ति दिलाने के परम उद्देश्य से उक्त सत्संग एवं यज्ञ का आयोजन किया गया है। सत्संग के चौथे दिन अचानक जब प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री और जनपद प्रभारी डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी अपने लाव लश्कर के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद धर्मानुरागियों ने मंत्री जी का हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, संत सुरक्षा मिशन के कृष्ण केशव दासजी, सिद्ध संत महाराज मोनी बाबा समेत दयाशंकर देव पांडेय, रमेश चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्र के ग्रामीण जन एवं भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और सत्संग समिति के धर्मानुरागी मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजक रवि प्रकाश चौबे द्वारा धर्म, संस्कृति, पर्यटन एवं सोनभद्र की तमाम समस्याओं की ओर प्रभारी मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया और उन्हें क्रियान्वित कराने हेतु सार्थक पहल करने की अपील की। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी रवि प्रकाश चौबे द्वारा सुझाएं गए बिंदुओं पर अपनी सहज सहमति प्रदान किया।

Translate »