बिना परमिट बालू का परिवहन कर रहे चार ट्रकों को रेंजर ने रोका

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| सोमवार की शाम 5 बजे बघाडू – दुद्धी मार्ग पर बालू का परिवहन कर रहे ट्रकों को बघाडू रेंजर ने रोक कर जांच की ,कागज मांगने पर ट्रक चालक परमिट नहीं दिखा सकें ,जिस पर चारों ट्रकों को रेंजर ने खड़ा करा दिया जिससे ट्रक खलबली मच गयी|
उधर ग्रामीणों का कहना है कि खनिज बालू का परमिट परिवहन वाहन पर साथ साथ चलना चाहिए ,पीछे से परमिट का क्या मतलब|ग्रामीणों का आरोप है कि ज्यादातर ट्रकें बिना परमिट ही इस मार्ग पर परिवहन होते हुए जिले को पार कर रही हैं|इस मामले में बघाडू रेंजर रूप सिंह का कहना है कि ट्रकें बघाडू भंडारण साइट से बालू लोड कर आ रही थी जिस पर जांच के दौरान परमिट नही पाया गया ,रेंजर ने बताया कि ट्रक चालकों ने बताया कि लंगड़ी मोड़ पर जाम लगा है इसलिए गाड़ियों पर बालू लोड कर इधर ले आया ,परमिट पीछे से कट कर आ रहा है |

Translate »