
-अनिल बेदाग़-
मुंबई : न्यूटन फेम अमित मसूरकर निर्देशित, विद्या बालन की आनेवाली फिल्म शेरनी से आज नया पोस्टर सांझा कर निर्माताओं ने फिल्म के लिए उत्सुकता को और बढ़ाया है। इस पोस्टर में विद्या बालन वन अधिकारी के किरदार में अपने सह कमचारियों के साथ गाड़ी में खड़े रहकर जंगल का निरीक्षण करते नज़र आ रही है। जाहिर सी बात है विद्या अपने बहुमुखी अभिनय से हर क़िरदार में जान डाल देती है और उनका यह दमदार लुक भी दर्शक को आकर्षित करता नज़र आ रहा है। टी-सीरीज़ और अबंडनशीया एंटरटेनमेंट, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और अमित मसुरकर द्वारा निर्मित, विद्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शेरनी’ 18 जून 2021 को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal