सोनभद्र।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामवासियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु किये जा रहे वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जागरूक।
जानकारी के अनुसार आज 26 मई 2021 को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय चकरिया, सोनभद्र पर स्थानीय लोगों के साथ वार्ता करते हुये वर्तमान समय में चल रही महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराये जाने की अपील की गयी । साथ ही साथ यह भी विश्वास दिलाया गया कि सोनभद्र पुलिस” हर समय हर परिस्थिति में आप सबके साथ है । कभी किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल सम्बन्धित अधिकारी/थाना प्रभारी से किसी भी माध्यम (सोशल मीडिया/सीयूजी नम्बर) से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करायें । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक-चोपन, चौकी प्रभारी चेरूई एवं चौकी प्रभारी गुरमा मय पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद पर रहे । इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।