मुख्यमंत्री सभी प्रधानों से 28 तारीख को ज़ूम के माध्यम से करेंगे संवाद

-मुख्यमंत्री सभी प्रधानों से 28 तारीख को ज़ूम के माध्यम से करेंगे संवाद।

-शपथ ग्रहण के साथ ही जिम्मेदारियों के निर्वहन की कयावद शुरू।

-कोरोना के संक्रमण को गांव में फैलने से रोकने के लिए प्रधान की भूमिका अहम ।

सोनभद्र।ग्राम प्रधानों के द्वारा शपथ लेने के साथ ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 28 मई को 3:30 बजे सभी ग्राम प्रधानों से ज़ूम/वेबीनार के माध्यम से बैठक करेंगे। कोरोना के संक्रमण को गांव में रोकने एवं नए प्रधान के जिम्मेदारियों के एहसास कराते हुए पूरे मनोयोग से लगने के आह्वाहन के साथ ही मुख्यमंत्री जी सभी ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित करेंगे। इसके लिए अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि 28 तारीख को सभी ग्राम प्रधान जूम के माध्यम से बैठक में जुड़े तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एनआईसी में उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायतों, सभी सचिवों को तथा स्वच्छ भारत मिशन टीम को सभी प्रधानों को जूम, वेबीनार के माध्यम से जोड़ने हेतु निर्देशित किया साथ ही मुख्यमंत्री जी जनपद के किसी प्रधान से वार्ता भी कर सकते हैं जनपद के युवा प्रधानों की सूची भी लखनऊ तलब की गई है जिससे कि मुख्यमंत्री जी किस प्रधान से वार्ता करेंगे उसका चयन किया जा सके।

Translate »