जनपद के सभी पीएससी और सीएससी को आज सेनीटाइज कराया गया

-जनपद के सभी पीएससी और सीएससी को आज सेनीटाइज कराया गया।

-जिले के सभी सीएससी, सीएससी एवं नवीन पीएससी के सफाई, सेनीटाइज करने का दो दिवसीय अभियान की शुरुआत आज की गई।

सोनभद्र।ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ जहां पंचायत राज विभाग सभी ग्राम पंचायतों में लगातार सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर कर रहा है उसके साथ ही ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी सेनीटाइज करने का दो दिवसी अभियान की शुरुआत आज जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में शुरू किया गया। जनपद के सभी सहायक अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया

कि आज एवं कल दो दिवसीय अभियान केवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ए एन एम सेंटर पर किया जाएगा। जनपद में कुल 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जो की ग्राम पंचायतों में स्थित हैं इनका विधिवत सैनिटाइजेशन एवं सफाई का कार्य शुरू किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने ग्राम पंचायत लोड़ी में स्थित जिला हॉस्पिटल में सफाई एवं स्टेशन का निरीक्षण किया तथा अभियान का शुभारंभ किया। सभी एडीओ पंचायत ने अपने विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर विधिवत सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि इस समय गांव में जो भी व्यक्ति बीमार हो रहे हैं वह दवा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा रहे हैं इसलिए सबसे अधिक जरूरी है कि इन दोनों जगहों को भी समय-समय पर अभियान चलाकर सेनीटाइज किया जाता रहे, जिससे कि संक्रमण को काबू में किया जा सके जनपद में वृहद अभियान चलाया जा रहा है। जिन घरों में कोरोना के पेशेंट मिल रहे हैं उनके आसपास भी पूर्णतया सेनीटाइज किया जा रहा है।

Translate »