रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)म्योरपुर ब्लाक स्थिति जरहा न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत खम्हरिया , सिरसोती , डोडहर , रजमिलान ,महरिकला, में निगरानी समितियों का गठन खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा की देख रेख में सम्पन्न किया गया। यह निगरानी समितियां अपने अपने ग्राम पंचायतों में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में मदत करेगी। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि समितियां लोगों के घर घर जाकर सर्वे करेगी और 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगी। समितियां गाँव मे साफ सफाई स्वच्छता,मास्क, सेनेटाइजेशन, सामाजिक दूरी जैसे उपायों को बताएगी और
महामारी से लड़ने के गुण भी बताएगी। इतना ही नही ग्राम पंचायतों से जुटाए गए सभी अपनी रिपोर्ट शासन प्रशासन को भी सौपेगी। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी देश मे बिकराल रूप धारण कर लिया है गाँवों में यह महामारी विकराल रूप धारण न करे इसी लिए इस लड़ाई में ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी सहित आशा, सफाई, कर्मी, रोजगार सेवक व अन्य जागरूक लोगों के माध्यम से गाँवों में लोगो को प्रेरित कर टीका कारण कराने तथा अन्य उपायों को जन जन तक पहुँचा कर युद्धस्तर पर महामारी को समाप्त करने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश दुबे, ग्राम प्रधान खमहरिया इजायत शेख, महरिकला सतरूपा सिंह, रजमिलान बद्री नाथ, डोडंहर छत्रप्रसाद पाल, सिरसोती विजय सिंह गौड़, सहित आशा कार्यकर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, सहित गाँव के तमामं प्रबुद्ध लोग उपस्थिति रहे।