
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) मध्यप्रदेश से बीजपुर के रास्ते उत्तरप्रदेश के बिभिन्न जनपदों के लिए ओवरलोड बालू लेकर चलने वाली एक ट्रक शुक्रवार को सिरसोती स्थिति रेलवे ब्रिज के पास पलट गयी। जिससे एमपी की सड़क पर लोड तो यूपी की सड़क पर नकटू तक खाली ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी। यूपी एमपी में कई किलो मीटर दूर तक सड़क किनारे खड़ी बेतरतीब ट्रकों से दो दिनों तक प्रभावित रहा। किसी तरह पलटी हुई ट्रक को हटाने के बाद बालू वाली ट्रकों का आवागमन चालू हुआ। इसी तरह शुक्रवार की सुबह एक ओवरलोड बालू ट्रक चेतवा जंगल मे चढ़ाई पर न चढ़ पाने के कारण बैक हो गयी थी इस बीच पीछे लाइन से चल रही और ट्रक चालकों ने ट्रक के बैक होते देख अन्य ड्राइवरों के हाथ पाँव फूल गए। किसी तरह बैक हो रही ट्रक को सड़क के पटरी पर एक खाई में घुसा कर ट्रक चालक रोकने में कामयाब हुआ तब जा कर पीछे चल रहे अन्य चालकों ने राहत की सांस ली। वर्ना उस दिन भी बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब हो कि आएदिन

सिरसोती स्थिति रेलवे ब्रिज के पास से लेकर पुनर्वास बाईपास सड़क तक ओवरलोड ट्रकों के जाम से बैढन, विन्ध्यनगर, शक्तिनगर, शासन सहित एमपी में जाने वाले दुपहिया और चारपहिया वाहनों को घण्टो जाम के झाम से दो चार होना पड़ रहा है। हालांकि तहसीलदार दुद्धि विकास कुमार पांडेय के अनुसार ओवरलोड को रोकने के लिए एक टास्कफोर्स टीम का गठन भी हुआ है बावजूद ओवरलोड पर लगाम कब लगेगा यह कोई बताने वाला नही है। सूत्रों के अनुसार कुछ ट्रकें सांसद, विधायक की तो कुछ बड़े अधिकारियों और मंत्रियों की बताई जा रही है जिसके कारण शासन और प्रशासन इनपर हाथ डालना उचित नही समझ रहा है जिसके कारण संचालित ट्रक चालक बेलगाम हो गए हैं। इसबाबत एसडीएम दुद्धि रमेश कुमार, खनन सर्वेयर जी के दत्ता, सहित ए आर टी ओ सोनभद्र पीएस राय के सेलफोन पर बात कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने फोन ही नही उठाया जिससे इनका पक्ष नही मिल पाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal