सोनभद्र(धीरज मिश्रा)

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिन्दुआरी के पास रात्रि में लगभग 7 बजे एक सड़क हादसे का शिकार हुए अजय कुमार सिंह(33) पुत्र मुरारी निवासी खैरपुर सिरसिया ठकुराई। आपको बताते चलें कि मृतक अजय कुमार सिंह साधन सहकारी समिति बट्ट पर सचिव के पद पर तैनात थे साथ ही बहुअरा साधन सहकारी समिति के कार्यवाहक सचिव भी थे रात में सड़क हादसे का शिकार हो गए।जानकारी के अनुसार मृतक अजय कुमार सिंह शाम को ड्यूटी खत्म करके जा रहे थे शाम मे कोई साधन न मिलने के कारण किसी अज्ञात वाहन से लिफ्ट मांगी जो और खुद बाइक पर बैठ गये और किसी कारणवश हिन्दुआरी के पास गिर पड़े औरअज्ञात वाहन उन्हे छोड़कर फरार हो गया रास्ते मे गिरे अजय कुमार सिंह को देख ग्रामीण लोग ने इसकी सूचना डायल 112 को दी पुलिस व ग्रामीण के मदद से अजय कुमार सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया इसकी लिखित सूचना मृतक के भाई अभय कुमार सिंह ने दी है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal