सोनभद्र।आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के सेवा भारती द्वारा वैश्विक महामारी करोना में जरूरतमंद व संक्रमित मरीजों के परिजनों को प्रातः काल काढ़ा व दोपहर में भोजन वितरण का प्रारंभ हो गया है।

विगत दिनों विभाग प्रचारक नितिन ने जनपद के सरकारी व गैर सरकारी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात किया था जिसमें सबसे बड़ी समस्या संक्रमित मरीजों के परिजनों को भोजन की सामने आई। बंदी के कारण भोजनालय बंद होने से उन्हें भोजन प्राप्त करने में काफी समस्या थी ,

जिसके बाद विभाग प्रचारक नितिन ने संघ के सेवा भारती की तरफ से प्रतिदिन प्रातः काल काढ़ा व दोपहर में भोजन वितरण की योजना रचना तय किया था।आज जिला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड, कोविड वार्ड ऐल टू व गैर सरकारी कोविड वार्ड साईं हॉस्पिटल आदि में प्रात:काल काढ़ा व दोपहर में भोजन का वितरण प्रारंभ हो गया है। कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ जरूरतमंद व संक्रमित मरीजों के परिजनों को भोजन पैकेट वितरित किया गया। प्रचार प्रमुख नीरज सिंह ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काढ़ा व भोजन का वितरण प्रतिदिन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल,सह जिला संघ चालक नंदलाल ,सह जिला कार्यवाह पंकज पांडेय, रजनीश, नगर कार्यवाह संतोष चौबे, सेवा प्रमुख नीरज सिंह, संपर्क प्रमुख महेश त्रिपाठी, व्यवस्था प्रमुख कीर्तन, प्रशांत,नितेश हरिओम आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal