
म्योरपुर/पंकज सिंह
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल द्वारा गुरुवार सुबह 9 बजे कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिये पूरे कस्बे में करवाया गया सैनिटाइ का छिड़काव श्रीमति संगीत जायसवाल ने कहा कि बढ़ते कोरोना पर नियंत्रण रखने तथा इस चक्र को तोड़ने के लिये कस्बे में सैनिटाइ जरूरी है ग्रामीणों से अपील किया कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइन बताया जा रहा है

उसका पालन आप स्वम् करें प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पूरे कस्बे में सैनिटाइ अभियान निरन्तर चलता रहेगा बेवजह ग्रामीण घर से बाहर न निकले मास्क का प्रयोग निरन्तर करते रहे दिन में आठ दस बार साबुन से हाथ धोये इस दौरान एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह, बीडीसी श्याम नारायण पनिका, इम्तियाज आलम, अमित रावत, अमित जायसवाल, सचिन (सफाई कर्मी) आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal