सदर विधायक ने खुद संभाली ग्राम पंचायतों मे सैनिटाइजेशन की कमान

-सदर विधायक ने खुद संभाली ग्राम पंचायतों मे सैनिटाइजेशन की कमान।
-ग्राम पंचायत कोन में किया सैनिटाइज एवं लोगों से किया अपील, जरूरत हो तभी निकले बाहर, मास्क पहने एवं 2 गज की दूरी का करें पालन।

-वैक्सीनेशन सेंटर कोन का किया निरीक्षण*

सोनभद्र।जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर गांव को सैनिटाइज करने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। उक्त के क्रम में पंचायत राज विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू किया गया है। आज ग्राम पंचायत कोंन में सदर विधायक भूपेश चौबे ने खुद सेनीटाइज कर लोगों को यह संदेश दिया कि सरकार सभी ग्राम पंचायतों को सेनीटाइज करने के लिए संकल्प बद्ध है तथा प्रत्येक दशा में ग्रामीण क्षेत्रो मे संक्रमण को रोकने के लिए सभी ग्राम पंचायतों को सेनीटाइज किया जाएगा। सदर विधायक भूपेश चौबे जी ने सभी गांव वासियों से अपील भी किया कि लोग वैक्सीन का टीका लगवाएं तथा मास्क पहने एवं 2 गज की दूरी का पालन करें। जिला पंचायत अधिकारी विशाल सिंह को निर्देशित किया की रोस्टर के अनुसार सभी गांव में सैनिटाइज कराएं।
मौके पर ग्राम प्रधान, कोन मंडल के कार्यकर्ता, सचिव वीरेंद्र , सहायक विकास अधिकारी पंचायत दुद्धी/ प्रशासक कोन रविदत्त मिश्रा उपस्थित रहे।

Translate »