एनएचएम कर्मचारी कोविड महामारी में 25℅ प्रोत्साहन राशि की घोषणा ना किये जाने से असंतुष्ट

सोनभद्र।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा संघ जनपद सोनभद्र में कर्मचारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं और पूरे उत्तर प्रदेश में 80 हजार पदों पर कार्यरत हैं प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल मे 25% वृद्धि कर प्रोत्साहन राशि की घोषणा की पर एन एच एम कर्मचारियों का कही जिक्र तक नही किया गया ।

सरकार के इस
निर्णय पर संघ ने नाराजगी जताई है कहा है कि सरकार कर्मचारियों को लाली पाप देने का कार्य कर रही है सरकार ने घोषणा तो कर दी है किंतु कोविड-19 में अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं एनएचएम कर्मियों को अभी तक इसका कोई लाभ नहीं मिला है इतना ही नहीं पूर्व में हुए फैसले समान कार्य समान वेतन विसंगति समिति द्वारा अभी तक कोई फैसला न लिए जाने से गहरा असंतोष व्याप्त है सरकार द्वारा 25% प्रोत्साहन राशि मूल वेतन में जोड़ने के साथ मांग की है एनएचएम कर्मियों द्वारा पिछले मार्च माह सन् 2020 से ही कोविड-19 में हम RRT टीम जो कि आरबीएस के टीम कार्य करती है दिन रात एक कर के होम आइसोलेशन का कार्य कर रही है यदि सरकार व जिम्मेदार उच्च अधिकारी इस पर कोई सकारात्मक पहल अतिशीघ्र नहीं करते हैं तो पूरे जनपद एवं प्रदेश मे होमआइसोलेशन कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे

Translate »