सोनभद्र।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वैश्विक महामारी करोना के दौरान भी लगातार सेवा कार्य कर रहा है। स्वयंसेवक खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की मदद कर रहे हैं तथा इस कार्य को इंटरनेट, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भी कर रहे हैं। संघ की स्थानीय इकाई ने करोना प्रबंधन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9415873635, 9129258302 जारी किया है जिस पर जरूरतमंद लोग फोन करके यथा संभव लाभ उठा रहे हैं। विभाग प्रचारक नितिन ने बताया कि हम जागरूक रहकर अपने को सुरक्षित रख सकेंगे और समाज के अन्य लोगों की भी मदद कर सकेंगे। काफी तीव्र गति से करोना महामारी बढ़ने के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तर पर भी लोगों की सेवा व सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी हैं जिसमें सोनभद्र जिले हेतु पंकज पांडेय मो0 9125565969 व महेश त्रिपाठी मो0 7398009169, अनपरा – सतीश मो0 8318405311, ओबरा – रविंद्र खरवार मो0 9721232656 तथा दुद्धी के लिए रविंद्र जायसवाल मो0 -9452175668 व राम प्रकाश पांडेय मो0- 8127738061 है। जिला कार्यवाह सोनभद्र बृजेश ने बताया कि स्वयं सेवकों की टोली लगातार जागरूकता के साथ सेवा के कार्य के लिए सक्रिय है। स्वयंसेवक जारी गाइडलाइन व सुरक्षा के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं तथा लोगों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। सह जिला कार्यवाह पंकज ने बताया कि चिकित्सकीय परामर्श हेतु डॉ0 प्रशांत शुक्ला मो0 9452802380 , डॉ0 एस0के0 मंजूल मो0 09450951081, डॉ0 ए0 पी0 वर्मा मो0 08769514814, डॉ0 एस0एस0 पांडेय मो0 9140724661, डॉ0 रिचा पटेल मो0 09307349751, डॉ0 दमनजीत कौर मो0 9956562093 पर संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते है। जिला प्रचार प्रमुख सोनभद्र नीरज सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर समस्याओं से संबंधित जो भी फोन आते हैं उनका निराकरण किया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal