उपजिलाधिकारी ने रन्नू में संभाला मोर्चा,की मामले की जांच ,डीएम को भेजी रिपोर्ट

समर जायसवाल-


दुद्धी/ सोनभद्र| रन्नू के बूथ संख्या 115 सेक्टर 15 केंद्र पर विवाद की सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व सीओ राम आशीष यादव मौके पर पहुँचे,विवाद के कारण के जांच में पाया कि सीमा देवी पत्नी देवनारायण को वोट डालते समय बताया कि उनका वोट पड़ चुका है इसी बात को लेकर पुलिस की मौजूदगी में विवाद हो गए ,पुलिस को बीच बचाव करने में चोट आई,जांच में आया कि प्रधान पद के उम्मीदवार के घर के तीन महिलाएं वोट डालने गयी थी दो महिलाओं का वोट पड़ने के बाद एक महिला सीमा देवी वोट डालने गयी तो पीठासीन ने प्रतिमा देवी के स्थान पर गलती से सीमा देवी के नाम को काट दिया था जिससे बताया कि उसका वोट पड़ गया है,त्रुटि को ठीक करते हुए सीमा को पुनः मतदान कराया गया ,शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है मौके पर हालत सामान्य है|मतदान सकुशल जारी है|

Translate »