
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में फ़्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्ण मतदान करने की लोगों से अपील की। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान ग्राम पंचायत बीजपुर, सिरसोती, डोडहर सहित आस पास के गांवों में फ्लैग मार्च निकाल कर पंचायत चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में कोई भी

असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने या चुनाव में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इस दौरान अगर कोई प्रत्याशी मतदाताओं के साथ जोर जबरदस्ती करता पाया गया तो उसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्द कर करवाई की जाएगी। उन्हों ने कहा कि थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal