सोनभद्र।जिले के सुकृत चौकी क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थिति में ग्रामसभा बट मुसाफिर यादव के गेहूं के खेत में दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लगने से लगभग 2 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया

गांव वालों के अथक प्रयास से किसी तरह उस पर काबू पाया गया इसी क्रम में आमडीह राजाराम मौर्य के भूसा के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में रखा हुआ भूसा व दो मवेशी जलकर खाक हो गए अग्निशमन को सूचना देने पर भी समय पर न आने से किसी तरह से ग्राम वासियों ने आग पर काबू पाया नहीं तो और अधिक नुकसान हो सकता था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal