समर जायसवाल-
उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक को ही मिलेगी ब्लॉक कैम्पस में एंट्री
दुद्धी/ सोनभद्र| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों हेतु कल से नामांकन दाखिला शुरू है ,जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है|ब्लॉक मुख्यालय पर नामंकन पत्र दाखिल करने हेतु बल्ली का बैरिकेड्स लगाए जा चुके है| पत्रों के दाखिला हेतु न न्याय पंचायतवार 9 काउंटर अलग अलग बनाये गए हैं प्रत्येक काउंटर पर खिड़की के माध्यम से एक तरफ प्रधान व सदस्य वहीं दूसरी तरफ से बीडीसी का नामंकन पत्रों का दाखिला लिया जाएगा|बीडीओ अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि निर्वाचन कार्य में सभी नौ काउंटर पर दो दो एआरओ तैनात किए गए हैं इन सभी की मॉनिटरिंग के लिए एक आरओ की तैनाती की गई है| बताया कि 10 काउंटर पर प्रधान व 8 काउंटर पर बीडीसी का पर्चा दाखिला होगा| वहीं नामंकन पर्चा की बिक्री के लिए खण्ड विकास कार्यालय के पास एक अलग काउंटर लगाया जाएगा|कैम्पस में पीने के पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था कर दी जाएगी|कल शनिवार सुबह 8 बजे से 5 बजे तक तक नामंकन पत्रों का दाखिला होगा यह कार्य रविवार को भी चलेगा|
उधर दोपहर बाद ब्लॉक मुख्यालय पर नामंकन की तैयारियों का जायजा लेने प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी पहुँची| टीम में मौजूद एसडीएम रमेश कुमार व सीओ राम आशीष यादव ने तैयारियों के बावत बीडीओ से जानकारी हासिल ली आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए|उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि बिना मास्क ब्लॉक कैम्पस में प्रवेश निषेध होगा ,उन्होंने अपील किया कि उम्मीदवार अपने स्वयं के साथ प्रस्तावक को भी मास्क धारण कर आये ,प्रत्येक व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग व हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही ब्लॉक मुख्यालय के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा|ब्लॉक के प्रवेश द्वार पर वेवजह की भीड़ नहीं लगाना है ,उम्मीदवार बारी बारी से ब्लॉक परिसर में प्रवेश कर शांतिपूर्ण ढंग से कोविड नियमों का पालन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे| गांव से ज्यादा भीड़ लाने की जरूरत नहीं है|अपने साथ लाये दोपहिया व मोटर वाहनों को सड़क पर खड़ा ना कर टाउन क्लब मैदान पर खड़ा करेंगे|
जनसभा व जुलूस की अनुमति नहीं
दुद्धी/ सोनभद्र| उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने सख्त लहजे में कहा है कि किसी भी प्रत्याशी को किसी प्रकार की जनसभा और जुलूस की अनुमति नही दी जाएगी| कहीं भी 5 लोग ही इकट्ठा हो सकते है। प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क द्वारा प्रचार प्रसार करें|
सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में फोर्स होगी तैनात
दुद्धी/ सोनभद्र| पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि शांतिपूर्वक नामंकन दाखिला हेतु पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है ,कल भारी पैमाने पर फोर्स तैनात की जाएगी| उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 2 थानों की फोर्स ,दो दर्जन पुलिस लाइन की रिजर्व फोर्स व एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की जाएगी|