सोनभद्र। आज 15 अप्रैल 2021 को शाम में रावटर्सगंज ब्लॉक के लसड़ा ग्राम के पास दो भटके हुए बच्चे जिनकी उम्र 4 साल और 3 साल थी लावारिस अवस्था में रोते हुए पाए गए
जहां के एक सज्जन ने उन बच्चों को रोते देख कर के जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन को दूरभाष पर अवगत कराया की लसड़ा ग्राम के पास दो बच्चे लावारिस अवस्था में हैं तथा काफी रो रहे हैं उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने तत्काल दूरभाष पर संरक्षण अधिकारी सुश्री गायत्री दुबे को निर्देशित किया की तत्काल बच्चों के पास पहुंचकर नियमानुसार उचित कार्रवाई करें। संरक्षण अधिकारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई के ओआरडब्ल्यू विजय कुमार को साथ लेकर तत्काल लसड़ा ग्राम पहुंची तथा बच्चों से बातचीत किया बच्चों ने बताया कि मेरी मां मौसी के घर शादी समारोह में आई हुई थी तथा हम दोनों को छोड़कर कहीं चली गई है संरक्षण अधिकारी ने आसपास के लोगों से पता किया तो पता चला कि यह बच्चे गुंजा देवी पति स्वर्गीय बच्चू ग्राम अकक्षोर थाना रॉबर्ट्सगंज के रहने वाले हैं इसकी मां गुंजा देवी बच्चों को छोड़कर बाजार चली गई थी घरवालों के ध्यान न देने से बच्चे भटक कर सड़क पर आ गए थे बच्चो ने बताया की उन्हे पुनः घर पहचान में नहीं आ रहा था जिसके कारण रो रहे थे पुनः जानकारी के बाद बच्चों की मां गुंजा देवी आई जिस से प्रार्थना पत्र लेकर तथा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बच्चों को मां के सुपुर्द किया कर दिया गया