आर्यन केसरी विंध्य गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

सोनभद्र।11 अप्रैल 2021 को साहित्य,कला, संस्कृति के क्षेत्र में अनवरत रूप से कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के निवासी वस्त्र व्यवसाई विजय केसरी- शालू केसरी के जेष्ठ पुत्र आर्यन केसरी को ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर विंध्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि-” आर्यन केसरी उन योग्यतम, सफल विद्यार्थियों में रहे हैं जिन्होंने आईआईटी जैम केमिस्ट्री 2021 की प्रतियोगी परीक्षा में संपूर्ण देश में 47वा रैक प्राप्त कर जनपद सोनभद्र का नाम देश भर में रोशन किया है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के निदेशक अजय शेखर ने कहा कि-“कठिन, श्रम, मेहनत के बल पर सफलता हासिल करने वाले इस युवक से अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए की लॉक डाउन जैसे संक्रमण स्थिति में भी इन्होंने अपने घर पर रहकर नेट के माध्यम से तैयारी किया और सफलता अर्जित किया इसके लिए मैं इन्हें बधाई देता हूं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैमूर पीठ रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के प्राचार्य डॉक्टर गोपाल सिंह ने कहा कि-“आर्यन केसरी हमारे महाविद्यालय के छात्र है और ऐसे मेधावी छात्रों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहा हूं और आज इनके सम्मानित होने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।”
राजा शारदा महेश इंटरमीडिएट कॉलेज के सेवानिवृत्त गणित के प्रवक्ता राजाराम केसरी ने कहा कि -“सोनभद्र जैसे उत्तर प्रदेश के पिछड़े जनपद में निवास करने वाले इस युवक ने कड़ी मेहनत करके जो मुकाम हासिल किया है वह कम ही लोग हासिल कर पाते हैं।”
राजा शारदा महेश इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवधारी शरण राय ने सम्मानित युवक बधाई देते हुए कहा कि-” निश्चित रूप से सोनभद्र का यह बेटा एक न एक दिन अपनी प्रतिभा और योग्यता के माध्यम से अपने नगर एवं जनपद का नाम रोशन करेगा।
विंध्य गौरव सम्मान से सम्मानित मेधावी छात्र आर्यन केसरी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि-“सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और सफलता प्राप्त करने के लिए अनवरत मेहनत ईमानदारी के साथ करनी चाहिए और यही मैंने किया।
मेरा शुरू से यह लक्ष्य रहा कि मैं आई आई टी की प्रतियोगी परीक्षा पास करूं और प्रारंभिक काल में मैअसफल भी रहा। इसीलिए डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद मैं 1 वर्षों तक तैयारी में लगा रहा और दिन रात एक करके मैंने मेहनत किया लॉकडाउन में जब संपूर्ण देश में बंदी हो गई, कहीं आने- जाने, आवागमन का साधन बंद हो गया ऐसी विकट परिस्थिति में मैंने नेट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किया। उन दिनों सबसे ज्यादा दिक्कत नेट की होती थी, दिन में नेट ना होने के कारण मेरी पढ़ाई बाधित होती थी इसलिए मैंने रात को पढ़ाई किया और दिन में सोया इस प्रकार लगातार 1 साल की कड़ी मेहनत के बाद मैं इस प्रतियोगी परीक्षा को में सफल हो पाया। मेरा लक्ष्य आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा आयोजित इंटरव्यू क्वालीफाई कर नैनो पार्टिकल में रिसर्च करने का है। इसके अंतर्गत 2 साल का एमएससी और 5 साल का शोध कार्य होगा।
सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को देते हुए कहां की मेरे असफल होने पर मेरा हौसला अफजाई करने वाले मेरे माता- पिता प्रोत्साहित करते रहे इसका परिणाम रहा कि आज मैं इस परीक्षा को पास कर पाया इस परीक्षा में 70,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
सम्मान समारोह में साहित्यकार, कवि सुशील राही, अमरनाथ अजेय, शिव नारायण “शिव” भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता,विजय केसरी, मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी, प्रतिभा देवी, शालू केसरी,कवित्री एवं शिक्षिका कुमारी तृप्ति केसरवानी, समाजसेवी राधेश्याम बंका, सहित अन्य साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी नागरिकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी ने किया।

Translate »