सोनभद्र।आज 10 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गई डॉ हैनिमैन जी की जयंती- होम्योपैथिक डॉक्टरों ने डॉ हैनिमैन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया ,सभी डॉक्टरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर उनके द्वारा बताए गए।
होम्योपैथिक सिद्धांत पर चलने का संकल्प भी लिया !कार्यक्रम का संचालन डॉ० गणेश त्रिपाठी द्वारा किया गया , डॉ राजेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर डॉ० हैनिमैन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ ०बुबई जोरदर एवं डॉ० रविशंकर मिश्र के द्वारा डॉ० हैनिमैन जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं डॉ राजेश कुमार गुप्ता डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा इन के सिद्धांतों को बताया गया डॉ सर्वेश कुमार यादव एवं डॉ वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा होम्योपैथिक दवाएं कैसे काम करती हैं इस पर प्रकाश डाला गया डॉ सुमन द्विवेदी ने स्त्री रोग पर होम्योपैथी मेडिसिन का अपने अनुभव को साझा किया! डॉ आशीष द्विवेदी एवं डॉ गंगेश्वर देव पांडे जी द्वारा होम होम्योपैथिक मेडिसिन के पोटेंसी सिलेक्शन के बारे में अपने अनुभव को शेयर किया गया डॉ अंजनी द्विवेदी द्वारा कोविड-19 जैसे घातक महामारी के बचाव के बारे में सोशल डिस्टेंसिंग एवं निरंतर मास्क लगाने का सुझाव दिया गया।