0 सदर कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील दर्जन भर गांवों में फ्लैग मार्च कर दी गई जानकारियां
0 पंचायत चुनाव को लेकर सदर एसडीएम व सिटी सीओ ने गांव के चट्टी चौराहों पर दिए कड़े दिशा निर्देश
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील दर्जनभर ग्राम पंचायतों का शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश क्रम में सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडेय व सीटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स द्वारा संवेदनशील ग्राम पंचायतों में फ्लैग मार्च किया गया वही इस दौरान सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि
पंचायत चुनाव को लेकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलौली, अमोली, बड़ौली ,गोरारी ,पांडे परासी, परासी ,सजोर ,उरमोरा, लोड़ी सहित दर्जनभर संवेदनशील ग्राम पंचायतों में फ्लैग मार्च कर चट्टी चौराहों पर घूम रहे लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अवगत कराया गया कि पंचायत चुनाव द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करने को कड़े दिशा निर्देश दिए गए वही किसी भी प्रत्याशियों का पंपलेट किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ना चिपकाए नही पर्सनल किसी के मकान या दीवाल पर चिपकाए इस संदर्भ में शिकायत मिलने पर संबंधित प्रतिनिधि के खिलाफ जुर्माना व कार्रवाई की जा सकती है। वही सदर एसडीएम डॉ केस पांडेय ने बताया कि बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए सरकार द्वारा मिले गाइडलइन के अनुसार चट्टी चौराहों पर 4 से अधिक संख्या में भीड़ ना लगाएं अन्यथा इस संदर्भ में सूचना मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व जुर्माना किया जाएगा।