सोनभद्र।जनपद में पेयजल आपूर्ति के लिए ग्राम पंचायतों में टैंकर का संचालन कर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है पेयजल के लिए टैंकर ग्राम पंचायतों को प्राप्त निधि के धनराशि से क्रय किया गया है।
जिस पर निवर्तमान/पूर्व प्रधान का नाम लिखा हुआ है। कुछ ग्राम पंचायतों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि टैंकर पर निवर्तमान/पूर्व प्रधान का नाम लिखा हुआ है एवं वह वर्तमान में प्रधान या अन्य पद के प्रत्याशी हैं। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत तिलौली कला में संचालित टैंकर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण कर तत्काल टैंकर पर से लिखा हुआ नाम स्यम मिटवाया गया। सभी 10 विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कल तक सभी टैंकरों से निवर्तमान प्रधान का नाम उस पर से मिटा दिया जाए। किसी भी ग्राम पंचायत में सरकारी टैंकरों पर कोई भी प्रधान का नाम अधिसूचना जारी होने के बाद नहीं लिखा होना चाहिए। संबंधित सचिव तत्काल कार्रवाई करते हुए टैंकर पर जहां भी नाम लिखे हुए हैं उसको पेंट से मिटवा दिया जाए अगर किसी टैंकर पर नाम लिखा हुआ पाया गया तो संबंधित सचिव पर कार्यवाही की जाएगी।