वाटर सप्लाई पानी की टंकी तीन वर्षों से सफाई न होने से प्रदुषित जल पीने के लिए विवश।
गुरमा सोनभद्र चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत की दुरी लगभग 12किमी दुर होने के कारण के साथ दो वार्ड होने के से भी चुर्क स्थित बैठे नपाध्यक्ष समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारीयों के गुरमा की तरफ नजरें नियात नहीं होती जिससे 3 वर्ष बीतने के पश्चात भी विकास के नाम पर एक मात्र प्रधानमंत्री आवास योजना जो दलालों का निवाला गरीबों का शोषण जरुर हुआ।टुटी सड़कें फुटी नाली उखड़ी गलियों की खड्चे,घरों का बहता गन्दा पानी सड़कों पर जो मुख्य जिला कारागार सड़कों से लेकर गली गलियारों तक देखा जा सकता है।इसी के साथ नपाध्यक्ष के तीन वर्षों तक वाटर
सप्लाई पानी की टंकी की आज तक सीढ़ी टुटने के कारण सफाई तक नहीं हुआ जिससे आज भी नगर वासियों को प्रदुषित जल पीने के लिए विवश हो गये है।जब कि इस सम्बन्ध में नपाध्यक्ष समेत अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे गुरमा के नगर वासियों के साथ विकास के नाम पर हमेशा सौतेला व्यवहार किये जाने से नगर वासियों में आक्रोश है।
इस सम्बन्ध मे चंदन सिंह राजकुमार शुभम् गुप्ता किशन कुमार शिवशंकर गोलु गुप्ता अभिषेक चौबे शिव गुप्ता सुरेन्द्र सुन्दर पिन्टु चम्पा प्रीती गुड्डी चन्दा सुशीला इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है।उक्त सम्बन्ध में सुनील कुमार अधिशासी अधिकारी से सेल फोन से बात करना चाहा तो घन्टी जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।