बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पंचायत चुनाव को लेकर की मंत्रणा।
बभनी। विकास खंड में भारतीय जनता पार्टी के 41 वें वर्ष पूरा होने पर स्थापना दिवस मनाया गया यह कार्यक्रम दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी के परिसर में मनाया गया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया और पंचायत चुनाव पर भी चर्चाएं की गईं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला महामंत्री व कार्यक्रम प्रभारी सोनाबच्चा रहे विशिष्ट अतिथि जनजातीय मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक गोंड़ कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम पांडेय ने पार्टी के स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 6 अप्रैल 1980 को इसकी स्थापना की गई थी भारतीय जनता पार्टी पिछले चार दशकों से
लगातार नई ऊंचाइयों को छूती आ रही है पहले अटल बिहारी वाजपेई की अगुवाई में बीजेपी ने 90 के दशक में आखिरी बार सरकार बनाई थी अब पिछले छः वर्षों से हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री हैं वैसे इनके मूल भारतीय जनसंघ है जिसकी नींव डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने बताया कि आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी हो चुकी है जिसके साथ देश की अत्यधिक संख्या में लोग जुड़कर पार्टी को एक नई गति दे रहे हैं पार्टी की स्थापना के 41वर्ष पूरे हो चुके हैं जिसके प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई रहे हैं और आज वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उन्हीं के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं जो हम युवा कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक होगा।इस दौरान बभनी मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे जिला महामंत्री जीतसिंह खरवार जिला प्रतिनिधि त्रिभुवन सिंह खरवार एडवोकेट बभनी पंचायत संयोजक जवाहर जोगी पूर्व मंडल अध्यक्ष तुलसी राम प्रजापति द्वारिका गुप्ता रामेश्वर शर्मा बुद्धिराम लालमन खरवार लालकेश कुशवाहा जदबीर खरवार चिंतामणि दुबे शिव प्रसाद समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यककर्ता मौजूद रहे।