पुलिस लाइन में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन

सोनभद्र।आज पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गोष्ठी में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात जनपद के सीमावर्ती राज्य में नक्सली संचरण व आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत-2021 के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई तथा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार प्रभावी काम्बिंग करने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हे मुख्य धारा में रहकर किसी के बहकावे मे न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरुक करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल डॉ0 राजीव कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र डॉ0 नेम सिंह,उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ,उपजिलाधिकारी घोरावल ज्ञानेद्र सिह, उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज डॉ0 के0एस0 पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर आशीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी घोरावल संजय वर्मा, क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा,क्षेत्राधिकारी आपरेशन् मीरजापुर अजय कुमार राय, उप-सेनानायक कन्टीजेन्ट चुर्क प्रमोद कुमार यादव सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Translate »