सोनभद्र।आज 6 अप्रैल 2021 को भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया।
जिसमें धर्मवीर तिवारी जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीके चित्र पर माल्यार्पण कर स्थापना दिवस मनाया स्थापना दिवस मनाते हुए तिवारी जी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ। 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ। पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई। आइए बीजेपी के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.बीजेपी ने पहली बार 1984 में चुनाव लड़ा। उस आम चुनाव में पार्टी को सिर्फ दो सीटें मिलीं। बीजेपी को मजबूत करने में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उप प्रधानमंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी की अहम भूमिका रही है।बीजेपी दक्षिणापंथी राजनीतिक पार्टी है। इसकी विचारधारा हिंदू राष्ट्रवाद है। बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल का फूल है जिसका संबंध हिंदू परंपराओं से है। बीजेपी के बारे में एक बात बहुत कम लोगों को पता है कि इसका एक मुखपत्र भी है जिसका नाम ‘कमल संदेश’ है। यह एक पाक्षिक पत्रिका है। बीजेपी की अलग-अलग विंग्स हैं जैसे महिलाओं के लिए बीजेपी महिला मोर्चा, किसानों के लिए बीजेपी किसान मोर्चा, अल्पसंख्यकों के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और युवाओं के लिए भारतीय युवा मोर्चा। भारतीय जनता पार्टी के अहम मुद्दों में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाना और इसके अलावा कई अन्य। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हट चुका है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण काम भी शुरू हो गया है बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। इसके सदस्यों की संख्या करीब 18 करोड़ है। 2014 बीजेपी के लिए अहम साल रहा जब आम चुनाव में पार्टी ने अपने दम पर 282 सीटें जीतें। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े नरेंद्र मोदी को अभूतपूर्व सफलता मिली और देश के प्रधानमंत्री बने। 2019 में बीजेपी ने बड़े बहुमत के साथ जीत हासिल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई।वर्ष 2019 में बीजेपी की कई बड़ी उपलब्धियां रहीं जिनमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना और संशोधित नागरिकता कानून को पारित कराना शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी सभासद विनोद सोनी श्याम अखिलेश कश्यप राहुल शर्मा अरुण तिवारी बिना अवनीश रवि डब्लू इत्यादि लोग मौजूद थे