म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लाक के डड़ियरा, किरवानी, रासपहरी, पडरी, परनी, बराईड़ाड, खैराही आदि गांव में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला प्रवक्ता कृपाशंकर पनिका के नेतृत्व में गई टीम ने जांच करने के बाद डीएम को पत्र भेजकर इन गांव में पेयजल की भीषण समस्या को संज्ञान में लाया है. पत्र में आईपीएफ नेताओं ने मांग की है कि अति शीघ्र पेयजल समस्या के समाधान के लिए टैंकर द्वारा इस गांव में पीने के पानी का प्रबंध किया जाए, डीएम को अवगत कराया गया कि इसके पहले भी इनमें से कई गांव में पेयजल की समस्या के कारण लोग रिहंद डैम का पानी पीकर मर चुके हैं. जिसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान में लिया था और जिला प्रशासन को कार्यवाही के लिए कहा था. इतना ही नहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम भी दौरे पर आई थी. एक तरफ सरकार हर घर नल की बात कर रही है मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रधानमंत्री सोनभद्र में उद्घाटन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अभी गर्मी के शुरुआत में ही पेयजल की भयंकर समस्या से लोग गुजर रहे हैं. अगर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में बेहद बुरे हालात होंगे और मवेशी समेत आम आदमी की मौतें भी होगी इसलिए जिला प्रशासन को तत्काल इस पर कार्यवाही करनी चाहिए. टीम में मजदूर किसान मंच के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड, शिव प्रसाद गौड़, इंद्रदेव खरवार आदि लोग शामिल रहे।