कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु बृहद स्तर पर सेनिटाईजेशन कार्य का शुभारम्भ

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु बृहद स्तर पर सेनिटाईजेशन कार्य का शुभारम्भ आज दिनांक 01/04/2021 को श्री गौरांग राठी, नगर आयुक्त महोदय के कुशल निर्देशन में कोरोना महामारी (कोविड-19) के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम सीमान्तर्गत कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु बृहद स्तर पर सेनिटाईजेशन कार्य का शुभारम्भ श्री देवी दयाल वर्मा, अपर नगर आयुक्त के द्वारा हरी झण्डी दिखा करते हुए कोरोना से बचाव हेतु समस्त जनता को सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन को पालन करने व अधिक से अधिक ’’दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का पालन करने व समस्त जन को भीड़ भाड वाले ऐसे स्थानों पर ना जाने व भीड़ भाड वाले कार्यक्रमों का आयोजन ना करने का अपिल किया ताकि समस्त जन अपने परिवार को इस कोरोना महामारी से बचाया जा सके। वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में विशेषतः सफाई अभियान चलाकर विसंक्रमित किये जाने व सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु प्रयास किये जाने हेतु एन0जी0ओ0 तथा सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेते हुए योजनावार कार्य कराया जायेगा। वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण हेतु कीट नाशक/फंगस नाशक दवाओं के छिड़काव हेतु मेलाथियान, ब्लिचिंग, हाईड्रोक्लोराइड, डेल्टामाईथीन, चूना इत्यादि स्टाक के साथ सफाई कार्य में लगाये गये सुपरवाईजर/सफाई निरीक्षको ंको मास्क उपलब्ध कराते हुए विशेष सफाई का कार्य कराया जा रहा है के साथ ही सफाई कर्मियों को विशेष च्च्म् ;च्मतेवदंस च्तवजमबजपअम म्ुनपचउमदजद्ध उपलब्ध करायी गयी है। नगर निगम में संचालित 385 मोटराईज्ड गाड़िया एवं 2000 संचालित मैनुएल गाडिया सम्मिलित है। नगर निगम के क्षेत्रांतर्गत पांच जोनो के 90 वार्डो में 120 हैण्ड स्प्रे सैनिटाइजर मशीन, 19 साइकिल फाॅगिंग मशीन, 05 बड़ी फाॅगिंग गाड़िया, 03 फायर ब्रिगेड की अग्निशमन गाड़िया के साथ ही जल-कल की 03 जेटिंग गाड़िया इस कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु सेनेटाईजेशन हेतु रूट प्लान किया गया जिसका विवरण निम्नवत हैः- प्रथम रूट-रथयात्रा चैराहा से गोदौलिया से दशाश्वमेध से रामपुरा से चैक से बासफाटक, द्वितीय रूट- अर्दली बाजार से भोजुबीर से पाण्डेयपुर, तृतीय रूट- लहुराबीर से नई सड़क से बेनियाबाग, चतुर्थ रूट- डी0एल0 डब्ल्यु0 से सुन्दरपुर से लंका व पांचवा रूट- भेलुपर से गुरूधाम चैराहा से रविन्द्रपुरी से दुर्गाकुण्ड तक वर्तमान में निर्धारित किया गया है। जो अपनी सेवा प्रदान कर लोगों को इस महामारी सेे बचाव का कार्य करेगी। कार्यक्रम में डा.एन.पी सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राम सकल यादव जोनल सेनेट्री, नगर निगम के साथ कार्यरत संस्था जन विकास एवं कल्याल समिति के सचिव महेन्द्र सिंह गौतम(पूर्व उप सभापति) द्वारा अपर नगर आयुक्त महोदय को पुष्प गुच्छ सप्रेम भेंट कर निरोग बने रहने व स्वस्थ्य समाज की कल्पना का संदेश दिया गया। कोविड के बचाव के संदेशों को स्मार्ट सीटी द्वारा संचालित 55 चैराहो पर लगे पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है से समस्त को अवगत कराया गया।
तत्पश्चात् श्री अनिल कुमार सिंह समाज सेवी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारीगण व इस सफाई व सेनिटाईजेन अभियान के साथ समस्त उपस्थित श्रोतागणो को स्वच्छ पर्यावरण की कल्पना करते हुए स्वच्छ गंगा व स्वच्छ काशी हेतु शपथ दिलाया गया के साथ ही डा0 एन0पी0 सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजनाथ यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, संक्रामक अनुभाग द्वारा सेनेटाईजेशन का कार्य सुनिश्चित कराने व सहयोगार्थ में जल कल विभाग व फायर ब्रिगेड विभाग के साथ ही नगर निगम से डा अनुश्री श्रीवास्तव प्रभारी अधिकारी आई0इ्र्र0सी0, श्री निपेन्द्र शंकर सिंह, प्रभारी पम्प, श्री शत्रुन्जय कुमार, श्री विवेक बोहरा, श्री शैलेश ठाकुर, (सफाई एवं खाद्य निरीक्षक), श्री अत्तहर अब्बास लेखाकार स्वास्थ्य विभाग, श्री दिलीप यादव, लिपिक स्वास्थ्य विभाग एवं श्री बृजेश प्रजापति को इस कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रतिभाग करने व सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन देते हुए स्वच्छ काशी सुन्दर काशी के सम्बोधन के साथ कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु बृहद स्तार पर सेनिटाईजेशन कार्य का शुभारम्भ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Translate »