वैनी/सोनभद्र (सुनील शुक्ला)
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव में बीती रात युवक की गला रेत कर की गई हत्या परिजनों में मचा कोहराम।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव निवासी राजू चेरो 35 वर्ष पुत्र स्व0 अम्मर बीती रात को भोजन कर अपने घर मे दरवाजा खोल कर सो रहा था घर मे उसकी माँ दूसरे कमरे में सो रही थी सुबह उसकी माँ ने खून से लतपथ राजू को देखी तो उसके होस उड़ गए बाद काफी भीड़ इकट्ठा हो गई परिजनों ने बताया की किसी से कोई रंजिश नहीं थी राजू की शादी हो गई थी दो बच्चे भी थे राजू की औरत राजू को छोड़ अपने बच्चों के साथ दूसरे आदमी के पास रहती थी। सूचना पर पहुची रायपुर पुलिस व पुलिस अधीक्षक मौके की जांच में जुड़ गए। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा कर हत्यारो को सलाखों के पीछे फेजने की बात कही। उधर इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal