श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम में हर्ष उल्लास के साथ होलिका दहन मनाया गया
रेणुकूट। समरसता के महापर्व होली के शुभारंभ पर पिपरी में स्थित श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम में गुरुदेव श्री वीर विक्रम नारायण पाण्डेय और वाराणसी से पधारे गुरुदेव श्री ब्रम्हचारी ज्ञानचैतन्य जी के कर कमलों द्वारा
होलिका दहन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री ब्रम्हचारी जी द्वारा कोविड के बढ़ते केस को देखते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन आपस में उचित दूरी बनाए रखने को और केमिकल रहित रंगो से होली मनाने के लिए कहा और होली की सबको शुभ कामना दी।
ईश्वर हमारी सभी कुवृत्तियों को दहन कर भक्त प्रहलाद की भांति शरण में लें व जीवन के विविध रंगों में सदैव कृपा बनाए रखें।
इस दौरान आश्रम के सदस्य जगजीत सिंह, पंकज सिन्हा, सुरेश मिश्रा, कृष्णधार, दीपक सिंह, सुशील, बबलू पांडेय, सुजीत सिंह, सुङु सिन्हा, राकेश, गोविंद सोनी, हर्षित, अजीत, रंगनाथ मिश्रा, आर पी शर्मा और अन्य सदस्य सम्मिलित रहे।