
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह के दिशा निर्देशन पर बीजपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह एक व्यक्ति को एक अदद तमंचा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शेरू धरकार पुत्र सुरेश धरिकार निवासी डोडहर अवैध हथियार के कही भागने की फिराक में हैं फिर उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय,हेड कांस्टेबल विजय बहादुर यादव व कांस्टेबल पंकज यादव व चालक कांस्टेबल सुधाकर यादव के साथ शनिवार की सुबह 5:30 बजे बैढ़न तिराहे से आरोपी को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal