म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र म्योरपुर के देवरी गांव में गुरुवार की शाम युवती का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी मच गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिदहवां(अनपरा) की निवासी प्रियंका गुप्ता पुत्री दिनेश गुप्ता 20 वर्ष अपने दादा के घर देवरी आई हुई थी।गुरुवार की दोपहर खाना खाने के पश्चात सोने की बात कहकर छत पर चली गई।देर शाम तक भी कमरें का दरवाजा न खुला देख परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो पंखे पर दुपट्टे के सहारे युवती का शव लटका हुआ है।यह देख परिजनों में कोहराम मच गया।आनन-फानन में शव को फंदे से उतारा गया लेकिन तबतक युवती की मौत हो चुकी थी।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजकर जांच में जुट गई।युवती ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका खुलासा नही हो सका था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal