जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से दाद-खाज को करें जड़ से साफ

स्वास्थ्य डेस्क । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से दाद-खाज को करें जड़ से साफ


स्कीन से जुड़ी बीमारियां भी कई बार गंभीर समस्या बन जाती है। ऐसी ही एक समस्या है एक्जीमा या दाद पर होने वाली खुजली और जलन दाद से पीडि़त व्यक्ति का जीना मुश्किल कर देती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक टिप्स

  • दाद पर अनार के पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है।
  • दाद को खुजला कर दिन में चार बार नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो जाते हैं।
  • केले के गुदे में नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो जाता है।
  • चर्म रोग में रोज बथुआ उबालकर निचोड़कर इसका रस पीएं और सब्जी खाएं।
  • गाजर का बुरादा बारीक टुकड़े कर लें। इसमें सेंधा नमक डालकर सेंके और फिर गर्म-गर्म दाद पर डाल दें।
  • कच्चे आलू का रस पीएं इससे दाद ठीक हो जाते हैं।
  • नींबू के रस में सूखे सिंघाड़े को घिस कर लगाएं। पहले तो कुछ जलन होगी फिर ठंडक मिल जाएगी, कुछ दिन बाद इसे लगाने से दाद ठीक हो जाता है।
  • हल्दी तीन बार दिन में एक बार रात को सोते समय हल्दी का लेप करते रहने से दाद ठीक हो जाता है।
  • दाद होने पर गर्म पानी में अजवाइन पीसकर लेप करें। एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा।
  • अजवाइन को पानी में मिलाकर दाद धोएं।
  • दाद में नीम के पत्तों का १२ ग्राम रोज पीना चाहिए।
  • दाद होने पर गुलकंद और दूध पीने से फायदा होगा।
  • नीम के पत्ती को दही के साथ पीसकर लगाने से दाद जड़ से साफ हो जाते है।
Translate »