इमारती,फलदार,शोभा एवं अवसधीय पौधे किये जा रहे तैयार
30 करोड़ पौध रोपण की लक्ष्य प्राप्ति पर जुटा वन महकमा
म्योरपुर/पंकज सिंह

प्रदेश सरकार द्वारा बड़ते प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन की समस्या की निवारण कि दिशा में निर्धारित 30 करोड़ पौध रोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने में म्योरपुर रेंज द्वारा पांच लाख पौध 169 हेक्टेयर में रोपित कर प्राप्त किया जाएगा इसकी तैयारी में स्थानीय वन कर्मी युद्ध स्तर पर

जुट गए है क्षेत्रीय वना अधिकारी शाहजादा इस्माइलुद्दीन ने बताया कि 30 करोड़ पौध रोपण के सापेक्ष म्योरपुर रेंज को 169 हे.में 5 लाख पौध रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है उन्होंने बताया कि रेंज परिसर स्थित पौध शाला में

सगोवन,शीशम,निम,इमली,आँवला,बकायन,सहजन,शरीफा, अमरूद,कटहल,इत्यादि पौधों को उगाया जा रहा है इसकी पूरी तैयारी अभी से ही कि जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal