युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव का जोरदार स्वागत

सोनभद्र।युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आ रही युवा कांग्रेस कि राष्ट्रीय सचिव व पूर्वी जोन यूपी की प्रभारी तनु यादव का युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में हिन्दुवारी, धर्मशाला चौराहे सहित कई जगहों पर भव्य स्वागत किया।

सैकड़ो की संख्या में पहुँचे कार्यकर्ता का जोश व उत्साह से ओत प्रोत दिखी प्रभारी तनु यादव दर्जनों अन्य दलों के कार्यकर्ता शेरू यादव व हँसलाल यादव, के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की सदस्यता लिए।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के अध्यक्षता में प्रभा गेस्ट हाउस में नौकरी संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व पूर्वी यूपी प्रभारी तनु यादव जी मौजूद रही।

युवाओ को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव तनु यादव ने कहा कि यूपी में बेरोजगारी सबसे अधिक है, बीजेपी सरकार ने 2 करोड़ों युवाओ रोजगार देने की बात कही थी लेकिन आज यूपी में ही बल्कि पूरे देश मे बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है हद तो तब हो जाती है कि लेखपाल की भर्ती हुई नही और मुख्यमंत्री ऑफिस के ट्विटर एकाउंट से फ़र्ज़ी व्यक्ति का लेखपाल बनना बताया जाता है जब युवा पोल खोलते है तो वह वीडियो डिलीट कर दिया जाता है जो कि यह साबित करता है यह सरकार सूट बूट और झूठ की है जिसे अब युवा नही झेलने वाला है हम नौकरी संवाद के जरिये युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरोजगार युवाओं का फार्म भरवाये और उनको इस महाभियान से जोड़े युवावों के कंधे पर ही देश व प्रदेश सम्भालने की जिम्मेदारी क्यों कि चुनी हुई भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी जिसका अंत 2022 मे होने वाला है जनता अब समझ चुकी है कि उनके हित की सरकार कौन है वह कांग्रेस है जिसे युवा चुनने जा रहा है हम नौकरी संवाद के माध्यम से लगतार युवावों से जुड़ रहे हैं साथ ही साथ युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तनु यादव ने आज भाजपा के प्रभारी मंत्री व पुलिस प्रसासन द्वारा फरियादी महिला व पत्रकारों के साथ कि गयी बदसलूकी की घोर निंदा की और कहा कि यह भाजपा की परिपाटी है जिसके अंत का समय आ गया है।।

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी चंचल शर्मा ने कहा कि जनपद के हर ब्लॉक व शहरों में युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का दंश झेल रहे नौजवानों की लड़ाई युवा कांग्रेस लड़ेगी सोनभद्र में कई कल कारखाने हैं फ़ीर भी जनपद का नवजवान बेरोजगार है युवा कांग्रेस उनका हक और हुक़ूक़ की आवाज़ बुलंद कर उनका हक दिलाएगी..

प्रदेश महासचिव अभिषेक चौबे ने कहा कि नौकरी संबाद के जरिये बहुत तेजी से युवा जुड़ रहे है।जो इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कारगर साबित होंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राजेश द्विवेदी ने कहा कि युवावों का भविष्य इस सरकार में अधर में है जो भाजपा के जुमलों से ऊब चुके है उन्हें 2014 से लगातार झूठ के माध्यम से भ्रमित किया जा रहा था परंतु भाजपा के नीति व नियत में खोट की परिपाटी को युवा समझ चुका है भाजपा के पाप का घड़ा अब भर गया है जिसका अंत 2022 मे तय है जनता राष्ट्रीय पार्टी के मुकाबले कांग्रेस जैसी आज़ादी से लेकर अब तक देश का विकास करने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।।

उक्त संवाद में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रामानुज पांडेय, सत्यम अभिजीत, एनएसयूआई के नेशनल क्वाडीनेटर विवेक सिंह,जिला उपाध्यक्ष कमलेश ओझा, जिला महासचिव ब्रिजेश तिवारी, शहर अध्यक्ष राजीव तिवारी, सेवादल जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दुबे,निगम मिश्रा, शशिबाला,जितेंद्र पांडेय, वीरेंद्र शुक्ला, शशांक मिश्रा, मधुबाला,सूर्य प्रकाश मिश्रा, मुहम्मद अकरम,गुंजन श्रीवास्तव,सन्नी शुक्ला,अजित शुक्ला, दीपू पांडेय,गणेश विश्वकर्मा,प्रदीप चौबे, रामकेश पनिका, आशीष शुक्ला,शिव प्रसाद यादव,सईद खान,पंकज मिश्र, राजमन चौहान,पकौड़ी कोल, राजा खान,शैलेन्द्र मालवीय,मुलायम सिंह ल,सीताराम उपस्थित रहे।।

कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा महासचिब शत्रुंजय मिश्रा ने किया।

Translate »