सोनभद्र।पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के बार सभागार में विगत 5 वर्षों से नियमित प्रातः कालीन योगाभ्यास सत्र चलाया जा रहा है।
पतंजलि परिवार सोनभद्र द्वारा सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 14 मार्च 2021 दिन रविवार समय प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ।
बार एसोसिएशन के आग्रह पर जनपद न्यायाधीश माननीय रजत सिंह जैन जी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ते हुए अपने संबोधन में बताया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए सभी को नियमित योग करना चाहिए नियमित योग करने से व्यक्ति की दिनचर्या सही रहती है दिन भर काम करने के बाद भी थकान महसूस नहीं होती साथ ही न्यायिक कार्य से जुड़े न्यायपालिका के कर्मचारीगण व अधिवक्तागण निश्चित रूप से योग करें जिससे शाररिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक शांति, विचार शुद्धि हो सके और समाज को उसका लाभ मिल सके। पतंजलि परिवार जनपद सोनभद्र माननीय जनपद न्यायाधीश को अपने बीच पाकर काफी गौरवान्वित हुआ। माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय को पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी संदेश योगी जी व जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी जी द्वारा अंगवस्त्रम देकर व युवा भारत राज्य प्रभारी बृजमोहन जी व युवा भारत जिला प्रभारी आशीष पाठक जी द्वारा स्वामी रामदेव जी द्वारा रचित योग पुस्तक देखकर सम्मानित किया गया। जनपद न्यायाधीश को भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे व किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडे जी द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सोनभद्र बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी व नवनिर्वाचित महामंत्री सत्यदेव पांडे जी को मुख्य अतिथि व राज्य प्रभारीगण द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि राज्य प्रभारी संदेश योगी जी व युवा भारत राज्य प्रभारी बृजमोहन जी
तथा मंडल प्रभारी धीरज जी को वरिष्ठ योग साधक एस0 पी0 सिंह जी, शिवलाल श्रीवास्तव जी, भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी, अमरेश चंद्र त्रिपाठी जी, शेषमणि तिवारी जी, चंद्र बहादुर सिंह जी, रूप नारायण सिंह जी, देवेंद्र श्रीवास्तव जी, दिलीप कुमार सिंह, अभय कांत द्विवेदी जी, छविंद्र नाथ सिंह जी, राम सिंह जी, राजेश कुमार गुप्ता जी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव जी, तेज नारायण मिश्रा जी, संजय कुमार मिश्र जी, गजेंद्र नाथ दीक्षित जी, विनोद कुमार चौबे जी, आत्म प्रकाश त्रिपाठी जी, राजबली चौबे जी, महेंद्र प्रसाद शुक्ला जी, शेष नारायण दीक्षित जी द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि राज्य प्रभारीगण द्वारा कार्यकारिणी के समस्त उपस्थित पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले योग साधक भाई-बहनों को राज प्रभारीगण द्वारा प्रमाण पत्र देकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया तथा उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा भी की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोशिएसन सोनभद्र के एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र जी, विशिष्ट अतिथि के रुप मे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी भ्राता संदेश योगी जी, युवा भारत राज्य प्रभारी भ्राता बृजमोहन जी तथा मंडल प्रभारी भ्राता धीरज जी ने अपने अमृत वचनों से सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र जी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि योग ऋषि-मुनियों की परंपरा से ही चली आ रही है जक की विगत कुछ दिनों से लुप्त हो चुकी थी इसे परम पूज्य स्वामी बाबा रामदेव जी ने जीवित कर दिया। आज अपने भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में योग किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ/ प्रमुखयोग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव जी ने किया इस मौके पर पतंजलि योग समिति के दूरदराज से आए योग साधक भाई बहनों में प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति महिला प्रभारी बहन उषा कोमलन जी, पतंजलि योग समिति के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश पाठक जी, योग संरक्षक शिवपूजन झा जी, बहन उर्मिला गिरी जी, रेणुकूट से मुख्य संरक्षक साधू सिंह जी, कुशल योग शिक्षक राज नारायण जी, पतंजलि योग समिति के जिला महामंत्री विनोद कुमार शर्मा जी, पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री योगेंद्र प्रताप सिंह जी, राम नारायण गुप्ता जी, सीताराम जी, महेंद्र कुमार आर्य जी, सूबेदार जी, ओबरा से भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी, भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह जी, पतंजलि योग समिति के जिला महामंत्री पूनम जी, डॉ राम चंद्र मौर्या जी, जे0पी0 सिंह जी, ररॉबर्ट्सगंज से धनंजय मिश्रा जी, विनोद कुमार मिश्रा जी, बलदाऊ जी, मिठाई लाल सोनी जी, दीपक केसरी, दीपक सोनी जी, अशोक कुमार जी, राजेंद्र पाठक जी, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन जी, नगर युवा प्रभारी सुबोध कुमार मिश्रा जी, बहन पल्लवी जी, बहन प्रतिभा जी, विमल कुमार सिंह जी को अंग वस्त्रं देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाचार पत्रों के माध्यम से योग के प्रचार प्रसार हेतु मीडिया भाइयों को भी सम्मानित कर उनके कार्यों की भूरी-भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई। अंत में कार्यक्रम का समापन राज्य प्रभारीगण द्वारा शांति पाठ के साथ संपन्न कराया गया |