
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)थाना क्षेत्र के जरहा गाँव के टोला निमडॉड में शनिवार को चार दिवसीय क्रिकेट खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति युवा समाज सेवी एंव प्रधान प्रत्याशी राजेश कुमार केशरी द्वारा फीता काटकर पूजा पाठ कर नारियल तोड़ किया गया। चार दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट में जरहा, डोडहर , चपकी, चकचपकी, अम्बेडकर स्कूल चेतवा, पिपरहर, बीजपुर, जिगन्हवा, सेवकाडॉड सहित कुल दस स्थानों की टीमें भाग लेंगी। प्रथम दिन डोडहर और जरहा के बीच रोचक मैच की शुरुआत खिलाड़ियों द्वारा टॉस जीत कर खेला गया। आयोजक टीम के कैप्टन गोलू कुमार ने बताया कि खेल के अंतिम दिन प्रथम विजेता टीम को

नगद 04 हजार और उप विजेता टीम को 02 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसअवसर पर मुख्य अतिथि श्री केशरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल युवाओं की प्रतिभा में निखार लाता है और शारीरिक रूप से फिट रखता है साथ ही ग्रामीण परिवेश में मेलजोल का खेल एक बेहतरीन साधन भी है। प्रतिभागियों के उत्साह बर्धन हेतु राजेश केशरी ने एक हजार एक रुपये नगद भेंट किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगरनाथ प्रसाद केशरी, रज्जब शेख, रामबचन , दयाराम, बिहारी, संतलाल सहित आसपास के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal