
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के नेमना गाँव के पास जंगल मे शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक सवार को रौद दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । सूचना पर पहुँची पुलिस ने राहगीरों की मदत से तत्काल एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार एमपी के बालू खदान में बालू लोड करने खाली ट्रक जा रही थी कि इसी बीच बीना से काम कर रामसजीवन सिंह उम्र 46 पुत्र लक्षणधारी सिंह अपने घर ग्राम बरपतेरा थाना रघुनाथनगर छतीसगढ़ अपनी बाइक से घर जा रहा था जो ट्रक की चपेट में आ गया।

दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुन मौके पर राहगीरों सहित आसपास के रहवासियों की भीड़ जमा हो गयी। इसी बीच किसी ने डायल 112 को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल रामसजीवन को तत्काल अस्पताल पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने मृतक की शिनाख़्त पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया और लाश को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण की करवाई में जुट गई। उधर पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शामिल ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर आगे की करवाई जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal