
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ट्रैक्टर में लोड कर ले जाया जा रहा था गांजा
बभनी।अन्तर्प्रान्तीय स्तर पर गाजा तस्करी का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है तस्कर छत्तीसगढ़ से लग्जरी वाहन,ट्रक,कन्टेनर सहित चार पहिए वाहनो से तस्करी करते आ रहे है गुरुवार को बभनी पुलिस ने उड़ीसा से कौशांबी जा रहा ट्रेकटर पकड लिया।राष्ट्रपति कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र मे जगह जगह जांच व काम्बिग चल रहा है।इस दौरान डुभा पुल के पास जाच के दौरान पुलिस ने ट्रेकटर से गाजा ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उड़ीसा छत्तीसगढ़ मार्ग से ट्रेकटर मे गाजा लाद कर ले जा रहा एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।राष्ट्रपति कार्यक्रम को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह जगह जाच पडताल चल रहा है।गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी व वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिह मय फोर्स डुभा गाव के पास करीब चार बजे वाहनो की जाच कर रहे थे कि अचानक ट्रेकटर आता दिखा।पुलिस ने जाच के लिए रोका तो भागने की कोशिश किया इस दौरान जाच के दौरान छ बोरो मे गाजा मिला।आरोपी उदयभान सिह 47 पुत्र स्व सुन्दरलाल सिह निवासी ग्राम डोडी सेगरहा थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशाम्बी बताया ने पुछ ताछ के दौरान बताया कि गाजा उड़ीसा से कौशाम्बी ले जा रहा था।प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि छ बोरो मे 75 किलो गाजा बरामद किया गया है।इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिह सहित रंजीत पाल बबलु सिह ,मुख्य आरक्षी चालक अशोक भारती टीम मे सामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal