समर जायसवाल-
शिव मंदिर रामनगर,कैलाश कुंज मंदिर , हींरेश्वर महादेव मंदिर,कनहरेश्वर मन्दिर, रेगड़ा मंदिर, मुड़गुड़ी बाबा मन्दिर, आदि मंदिरों पर बरात- उत्सव, विवाह, मेला की रहीं धूम
(दुद्धी /सोनभद्र) तहसील अंतर्गत आस्था, उत्सव व मेला का महापर्व शिवरात्रि आध्यात्मिक चेतना का जन जागरण हर घरों से निकलकर अपने-अपने क्षेत्रों में विराजित आराध्य देव जगत पिता शंकर माता पार्वती के मंदिरों में परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले देवा स्थलों दुद्धी शिवाजी तालाब शिव मंदिर, शिवाला मंदिर दुद्धी, ग्राम मल्देवा स्थित कैलाश कुंज मंदिर, ग्राम बीड़र स्थित हींरेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम जॉबर कनहरेश्वर शिव पार्वती मन्दिर, ग्राम बघाड्डू मुड़गुड़ी पहाड़ी स्थित शिव मंदिर, ग्राम घिवही रेगड़ा मन्दिर, शिवपहडी आदि
मंदिरों पर श्रद्धा आस्था और विश्वास का जनसैलाब सुबह से ही मंदिरों पर कहीं “ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम मंत्र की साधना, तो कहीं पर माहेश्वरी स्त्रोत, शिव तांडव स्त्रोत्रम, अन्य वैदिक ऋचाओ के माध्यम से शिव पार्वती की साधना व्रतधारी माताओं -बहनों युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों द्वारा व्रत रह कर अपने इष्ट देव की आराधना मंदिरों एवं अपने अपने घरों में प्रातः काल से ही प्रारंभ कर दिया,
साथ ही अपराह्न से सायं कालीन तक अलग-अलग स्थानों प्राचीन शिवाला मंदिर दुद्धी से शिव बारात वानर -भालू ,दैत्य -दानव, भगवान ब्रह्मा विष्णु और सब परियों के सानिध्य में नंदी की बैलगाड़ी सवारी, रथ मोटर कार पर सवार होकर एक ओर बारात ग्राम मल्लदेवा स्थित कैलाश कुंज जगत पिता शंकर माता पार्वती मंदिर गणमान्य और आम जनों के साथ आस्था का जनसैलाब पहुंचा, वहीं दूसरी ओर रामनगर शिव मंदिर से शिव बारात प्रत्येक वर्ष की भांति पुरानी परंपरा को रीति रिवाज के साथ बालकृष्ण जयसवाल के अगवाई में व रामनगर के प्रबुद्ध जनो के द्वारा बड़े ही गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई जिसमें तीनो लोक के स्वामी महादेव भोले शंकर परमपिता परमेश्वर अपने पूरे बारातियों के साथ अन्य देवी देवताओं के साथ रामनगर शिव मंदिर से बारातियों की हुजूम नाचते गाते हुए लौवा नदी पर स्थित प्राचीन मंदिर हीरेश्वर मंदिर पर पहुंची जहां पहले से ही माता पार्वती के विवाह की तैयारी की गई थी जिसमें सभी घराती लोगों द्वारा पूर्ण तैयारी बारातियों के स्वागत में की गई।और सभी का भव्य स्वागत भी किया गया। रामनगर से जब बारात को ठीक तो बारातियों भीड़ में कई लोगों ने अपना योगदान सहयोग समर्पण से बारात सकुशल विवाह स्थल तक पहुंचाया गया।
जिसमें पुलिस प्रशासन की बड़ी ही मुकमल व्यवस्था कोतवाली के एसएसआई कृष्ण गोपाल राय व थानाध्यक्ष हाथीनाला की सुरक्षा में की गई ।इस मौके पर सुनील जायसवाल वरुण जोहरी अजीत अग्रहरी आनंद जयसवाल आमेश सिंह उर्फ सोनू अग्रहरि,राकेश कश्यप,आकाश कश्यप, दिग्गज जौहरी,ओमप्रकाश,राकेश चौरशिया ,विनोद मिश्रा,विकास कश्यप,ग्राम बीडर स्थिति हींरेश्वर महादेव मंदिर, पहुंची जहां ग्रामीणों और नगर वासियों व बारातियों का स्वागत किया गया, इसी प्रकार का ग्राम घिवही कें रेगड़ा मन्दिर, ग्राम बघाडू के प्रसिद्ध मुरगूड़ी बाबा पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर आदि मंदिरों पर भजन कीर्तन पूजन अर्चन भंडारे का प्रसाद का आयोजन आस्था पूर्वक किया गया था, शिव बारात के सत्कार में शिव मंदिर पर धर्म जयसवाल, सतीश चंद जयसवाल,निरंजन कुमार जयसवाल, आलोक कुमार जयसवाल, आदि परिजनों द्वारा खीर की व्यवस्था बारातियों के लिए की गई थी, वही कैलाश कुंज मंदिर पर डॉक्टर लवकुश प्रजापति, श्रीमती तारा देवी, डॉक्टर जयवर्धन, प्रभाकर प्रजापति, धीरेंद्र प्रजापति, आदि आयोजक मंडल के साथ शिव पार्वती का विवाह संपन्न गीत गारी, परक्षन उपरांत विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित श्रीकृष्ण तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया, सभी बारातियो, घरातियों, मीडिया, इष्ट मित्रों का आयोजक मंडल ने आभार व्यक्त किया, वही हिरेश्वर महादेव मंदिर पर भी बारातियों के लिए भंडारे का दिव्य प्रबंध किया गया था, और माता पार्वती और भगवान शंकर का विवाह के अवसर पर बराती जमकर भक्ति गीत पर नाचे, नज्जू अग्रहरि द्वारा शानदार दैत्य दानव के रूप में बच्चों की मनोरम झांकी आकर्षण का केंद्र रही, मंदिरों को आकर्षक रूप से सभी सजाया गया था, सभी मंदिरों पर प्रसाद उपरांत भक्ति भाव के साथ अपने अपने घरों को प्रस्थान भक्तों द्वारा किया किया गया, हर हर महादेव के नारों से पूरा नगर गांव गूँजता रहा, सुरक्षा व्यवस्था की कमान कि निगरानी स्वयं उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज सिंह,संजय सिंह इनामुल हक, अमवार चौकी इंचार्ज विमलेश कुमार सिंह, हाथीनाला थानाध्यक्ष व अन्य थानों के पुलिस कर्मी /पीएससी के जवान,सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ तैनात रहे, शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में परंपरागत रूप से त्योहार मनाया गया,