
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बेसिक शिक्षा विभाग बभनी के शिक्षकों की आयोजित की गई बैठक।
बभनी।अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम में 14 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के

आगमन की लगभग सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।राष्ट्रपति द्वारा लोकार्पण होने वाले छात्रावास,शबरी भोजनालय लगभग पूर्ण हो गया है कहीं कोई कमी न रह जाय इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
आश्रम के प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंद जी ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के साथ अनुसूचित जनजाति के 11 बैगा समुदाय के लोगो द्वारा प्रकृति पूजन ,हवन कराया जायेगा

हैलीपैड से मंच तक आगवानी करेंगे बनवासी कलाकार।
आश्रम के सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि बनवासियों की परंपरागत लोक नृत्य कर्मा, शैला के कलाकार हैलीपैड से लेकर मंच तक किनारे खड़े होकर अपनी कला ,नृत्य से महामहिम की आगवानी करेंगे।जिला प्रशासन के साथ बड़ी संख्या में स्वयं सेवक ब्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुये हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उनके लिए कुछ दिशा निर्देश दिए गए बैठक सेवा

समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ के सह संगठन मंत्री आनंदजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मु.आरीफ शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अफज़ल अहमद उत्तर

प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह संकुल शिक्षक विनोद कुमार के के सिंह कमलेश कुमार मनीष पाठक डेविड मौर्य समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal